विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति/Dual nature of radiation and matter
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दीजिए(3x 9=27)
- पदार्थ का तरंग सिद्धांत दैनिक जीवन में क्यों दृष्टि गोचर नहीं होता।
- डी ब्रोग्ली तरंगों को परिभाषित कीजिए।
- प्लांक नियतांक का अर्थ आवश्यक सूत्र द्वारा समझाइए ।
- लैम्दा तरंग धैर्य वाले फोटोन द्रव्यमान कितना होता है।
- प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है ।
- तपायनिक उत्सर्जन के लिए कोई दो गुण लिखिए।
- कार्य फलन से आप क्या समझते हैं? निरोधी विभव से आप क्या समझते हैं?
- एक इलेक्ट्रॉन वोल्ट को परिभाषित कीजिए।
- द्रव्य तरंग क्या है इनकी प्रमुख विशेषता बताइए तथा उनकी तरंगधार ज्ञात करने की डी ब्रोग्ली समीकरण की स्थापना कीजिए।
1 Comments
Good question
ReplyDelete