Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

साबुन बैंक को मिला 5 लीटर हैंडवाश एवं टाई बेल्ट/ Soap bank received 5 liters of handwash and tie belt

 साबुन बैंक को मिला 5 लीटर हैंडवाश एवं टाई बेल्ट 




भानपुरी - बस्तर विकासखंड के प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा संकुल फरसागुड़ा में संचालित साबुन बैंक के अच्छे कार्यो के फलस्वरूप संस्था को प्रोत्साहन मिल रहा है। सक्ती जिले के सकरेली स्कूल के राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक श्री पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप द्वारा अपने बेटी के जन्मदिन पर प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा को 5 लिटर लाइफबॉय का हैंडवाश एवं सभी बच्चों के लिए टाई बेल्ट डोनेट किया। बता दे बस्तर जिले में साबुन बैंक की शुरुआत शिक्षक उमाशंकर साहू के द्वारा बच्चों एवं पालको में  सामाजिक एवं व्याहारिक परिवर्तन के लिए शुरू किया गया है। प्रोत्साहन की सामग्री श्री साहू के द्वारा संस्था के प्रधानपाठक प्रशांत देवांगन को सौंपा गया । साबुन बैंक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नियमित साबुन से हाथ धोकर खाना खाने, अपने आसपास लोगो को जागरूक करने एवं बीमारियों से दूर रखने हेतु किया गया है।आज इस कार्यक्रम में सभी स्कूलीं बच्चें,संजीव शर्मा,पद्मा बंछोर,स्मृता टोप्पो उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments