Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शाला सकरेली ब स्कूल में पोषण की जानकारी दी

  प्राथमिक शाला सकरेली ब स्कूल में पोषण की जानकारी/ दीGave information about nutrition in primary school Sakreli B school



सक्ती - प्राथमिक शाला सकरेली ब स्कूल में शनिवार को किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वास्थ संबंधित, भोजन संबंधित जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप और नंद किशोर नौरंगे ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शरीर में खून की कमी को दूर करने के अलावा पोषण संबंधित जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर ड्राविंग प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने खून की कमी, पोषण की कमी एवं पोषण संबंधी विषयों पर अपने भाव चित्र द्वारा व्यक्त किया। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप नंदकिशोर नौरंगे और समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।


















Post a Comment

0 Comments