Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

नवाचारी शिक्षिका विभा पाटकर द्वारा साबुन बैंक को दिया गया प्रोत्साहन राशि

 नवाचारी शिक्षिका विभा पाटकर द्वारा साबुन बैंक को दिया गया प्रोत्साहन राशि  



                  शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप एवं स्टाफ्  द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील किया गया जिसमें साबुन  बैंक को समाज और बाहर के लोगो की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है।  शिक्षक, शिक्षिकाये एवं जनता साबुन बैंक को अपने जन्म दिन या और खुशी के अवसर पर साबुन, हैंडवाश,सैनिटाइजर बच्चों के लिए गिफ्ट किया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज   विभा पाटकर के द्वारा इस नई पहल साबुन बैंक की सराहना करते हुए 101 रुपए सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए  साबुन सेनेटाइजर हैंडवाश हेतु इस नई पहल को प्रोत्साहित करने हेतु ये राशि दी गयी।प्राथमिक शाला परिवार की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाये धन्यवाद। 


आईए जानते हैं नवाचारी शिक्षिका के बारे में


श्रीमती विभा पाटकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ईटोला जिला- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सहायक शिक्षिका है जो छत्तीसगढ़ की एक उत्कृष्ट और ऊर्जावान शिक्षिका हैं। खिलौना निर्माण में इन्होंने cgscool.inहमारे नायक में स्थान प्राप्त किया है अपने जिले की खिलौना निर्माण एवं पियर लर्निंग की नोडल अधिकारी है। खेल-खेल में शिक्षा एवं नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा साथ ही खिलौने के माध्यम से शिक्षा उनकी प्राथमिकता है इन्हें जिले से उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार एवं एफएलएन के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु सम्मानित किया जा चुका है।  मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान शिक्षा दूत से सम्मानित शिक्षिका विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहती है।

Post a Comment

0 Comments