Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

नवाचार 1

 

भटकुल खेल द्वारा गणित जोड़, घटाना, भाग और गुणा सिखाना


1 लेखक का नाम:-सन्तोष कुमार तारक

2 नवाचार:- भटकुल खेल द्वारा गणित जोड़, घटाना, भाग और गुणा सिखाना।

उद्देश्य:- खेल खेल में गणित की स्थाई समझ विकसित करना।

4 सामग्री :- इमली बीज या कंकड़, लकड़ी का बोर्ड जिसमे 12 गड्ढा बना हो या जमीन पर गड्ढा खोद कर भी खेला जा सकता है।

5 गतिविधि :- वीडियो के अनुसार



लर्निंग आउटकम- बच्चे गणित की चारो संक्रिया से संबंधित सामान्य  सवालों को बना सकते हैं और उसका दैनिक जीवन में उपयोग कर सकते हैं 

प्रयुक्त सामग्री- इमली बीज और जमीन पर छोटे छोटे गड्ढा 

पूर्व तैयारी-इमली बीज और गड्ढा पहले से बना लिया जाए, गड्ढा के स्थान पर 12 छोटे छोटे गोला चाक से भी बनाया जा सकता है

खेल की प्रक्रिया इस खेल को दो बच्चो के द्वारा खेला जाता है, पहले चाल चलने वाले बच्चे से उसकी चाल चलने के बाद शिक्षक द्वारा प्रश्न पूछा जाता है की इस खाने में पहले कितनी बीज था अब कितना हैं पहले से कितना कम या ज्यादा है साथ ही साथ इस प्रक्रिया को फर्स या कापी में लिखाते जाते है।


जोड़ना के लिए गतिविधि:-

 पहले खाने में कुछ कंकड़ कैसे की 3 कंकड़ रखा दूसरे खाने में 5 कंकड़ रखा मूर्त रूप में दोनो को  अलग अलग गिनने को कहते हैं फिर दोनो खाने के कंकड़ को मिलाकर गिनने को कहते हैं  तो बच्चे गिन कर  8 बताता है ,इस प्रक्रिया को सप्ताह भर करने के  बाद अमूर्त रूप में अभ्यास कराने से जोड़ की स्थाई समझ बन जाता है।



घटाने के लिए गतिविधि:- 

इसके लिए पहले खाने में कुछ कंकड़ जैसे कि हम 6 कंकड़ रखते हैं बच्चो को गिनने के लिए कहते हैं और उसमें से 2 कंकड़ निकाल लेते हैं फिर गिनने को कहते हैं । पहले 6कंकड़ था ,2 निकाल लेने के बाद 4 कंकड़ बचा यानि कि 6में से 2 घटाने पर 4 बचा।

 गुणा  के लिए गतिविधि:- 4 का गुणा 3 से करना है तो इसका मतलब 4 का तीन बार जोड़ करना है , हम शुरू के तीन खानो में 4-4 कंकड़ रखते हैं फिर तीनों खानों के कंकड़ को गिनने है तो उत्तर 12 आता है, इस प्रक्रिया को सप्ताह भर कराने से गुणा की समझ बन सकता है।


भाग के लिए गतिविधि:-- 16 को 4 से भाग देना है तो इसके लिए 16 कंकड़ लेना है और उसे 4 भाग के बांटना है तो हम एक एक कंकड़ शुरू के चार खानो में रखते जाते हैं ,तो अंत में हमारे पास कोई कंकड़ नही बचता है और एक खाने में  कंकड़ की संख्या 4 होती है वही इस प्रश्न का उत्तर है


6 अनुभव-    बच्चे बडी सरलता से खेल खेल में जोड़ घटाव , गुणा भाग सीख रहे हैं  ।  

7 लाभ : यह खेल गर्मी की सीछुट्टी में प्रायः सभी बच्चे खेलते इसमें गणित को जोड़ देना से गणित की चारो संक्रियायो को बड़ी सरलता से सीख सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments