दंतेवाड़ा के नवाचारी शिक्षिका टी विजयलक्ष्मी ने सकरेली (बा) के साबुन बैंक को दिया गया प्रोत्साहन राशि
शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप जी द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील किया गया जिसमें साबुन बैंक को समाज और बाहर के लोगो की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है और जनता साबुन बैंक को अपने जन्म दिन या और खुशी के अवसर पर साबुन, हैंडवाश,सैनिटाइजर बच्चों के लिए गिफ्ट किया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज शिक्षिका श्रीमती टी.विजयलक्ष्मी व्याख्याता-जीवविज्ञान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय,दंतेवाड़ा (छ.ग.) मैं पदस्थ है उनकी ओर से अपने जन्म दिवस पर सकरेली (बा)स्कूल की इस नई पहल साबुन बैंक की सराहना करते हुए 501रुपए सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए साबुन सेनेटाइजर हैंड वॉश हेतु दिया गया शिक्षिका टी.विजयलक्ष्मी शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही समाज सेवा के माध्यम से भी विद्यार्थियों की मदद करती हैं । नवाचारी शिक्षिका को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। साबुन बैंक नई पहल को प्रोत्साहित करने हेतु नवाचारी शिक्षिका द्वारा ये राशि दी गयी।
प्रोत्साहन राशि के लिए शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष लेख राम राठौर एवं प्रधान पाठिका श्रीमती सरिता यादव शिक्षक नंदकिशोर नौरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप एवं शाला परिवार मे हर्ष ब्याप्त है।
0 Comments