Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

घर्षण /पर्यावरण/ कक्षा 5

       घर्षण





मौखिक प्रश्न


प्रश्न घर्षण किन बातों पर निर्भर करता है ?

उत्तर घर्षण सतह की स्थिति एवं ऊंचाई पर निर्भर करता है। 

प्रश्न चिकनी सतह पर चलने पर फिसलने का डर रहता है क्यों? 

उत्तर चिकनी सतह पर चलने से घर्षण ठीक से ना होने के कारण फिसलने का डर रहता है। 



लिखित प्रश्न


प्रश्न आटा चक्की के पाटों को क्यों टांका  जाता है? 

उत्तर -आटा चक्की के पाटों को इसलिए टांका जाता है कि दोनों पाटों के बीच घर्षण अधिक हो जिससे गेहूं अच्छी तरह से और बारिक पिसता रहे। 

प्रश्न चलने और दौड़ने में घर्षण कैसे मदद करता है ?

उत्तर -हम जब चलते हैं तब धरातल पर अपने पैरों से बल लगाते हैं, जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप हमारा शरीर आगे बढ़ता है धरातल पर यदि घर्षण नहीं होगा तो बल लगाने पर हमारा पैर फिसल सकता है जिस सतह पर घर्षण ठीक से होता है तो यही घर्षण हमें चलने और दौड़ने में मदद करता है। 

प्रश्न बरसात के दिनों में प्रायः सड़क गीली होने पर साइकिल में ब्रेक लगाने से वह फिसल क्यों जाता है? 


उत्तर -बरसात के दिनों में सड़क पर पानी होने पर जब हम ब्रेक लगाते हैं तब साइकिल के पहिए और सड़क के बीच उचित घर्षण ना हो पाने के कारण साइकिल का पहिया फिसल जाता है सड़क पर बारीक रेत पड़ी होने की स्थिति में भी यही होता है। 

प्रश्न मशीनों के कलपुर्जो में तेल क्यों डाला जाता है? 

उत्तर -मशीनों के कलपुर्जे में यदि समय-समय पर तेल ना डाले तो वह जाम हो सकते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें चलाने के लिए अधिक ऊर्जा लगेगी क्योंकि कल पुर्जो के बीच घर्षण की स्थिति हो जाती है ।तेल डालने पर कल पुर्जों के बीच घर्षण कम हो जाने से वे आसानी से चलने लगते हैं और अधिक ऊर्जा खर्च नहीं होती।

Post a Comment

0 Comments