पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु सतीश कंवर द्वारा प्राथमिक शाला सकरेली बा को दिया गया गमला दान
पर्यावरण संरक्षण हेतु सतीश कवर सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला चारपारा (डेरागढ़) द्वारा पुष्पेंद्र कुमार कश्यप के मांग पर प्राथमिक शाला सकरेली बा को 12 गमला दान दिया गया। जिसमें प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा पौधा गमला में रोपण किया गया इसके लिए प्राथमिक शाला सकरेली बा के शिक्षक शिक्षिकाएं सरिता यादव प्रधान पाठक ,लता राठौर, सुनीता राठौर ,नंदकिशोर नौरंगे,पुष्पेंद्र कुमार कश्यप तथा समस्त प्राथमिक शाला परिवार सकरेली बा ने सतीश कवर को गमला प्रदान करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया है।


0 Comments