Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यस्तरीय दृष्टिबाधित बच्चो का ऑनलाइन प्रश्न मंच का आयोजन

                




             पूरा देश इस समय कोविड-19 के चक्र में फंसा हुआ है सभी शैक्षिक संस्थाएं पूरी तरह से बंद है लेकिन फिर भी शिक्षकों के जज्बे के कारण आज विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यक्रम बच्चों के लिए कराए जा रहे हैं उसी तारतम्य में आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधित विकास संघ द्वारा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  ।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम तिवारी  द्वितीय स्थान उमेंद्र कुशवाहा तृतीय स्थान कौशल्या यादव रहे। दृष्टिबाधित विकास संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा जूम एप्स के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम कराया गया जिसका प्रसारण यूट्यूब एवं फेसबुक पर भी किया इस कार्यक्रम का सुचारू रूप से आयोजन पूर्ण रूप से दृष्टिहीनो द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के अध्यक्ष वेंकटेश्वर राव जी रहे कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव राजेंद्र कुमार बेहरा   प्रश्नकर्ता जागेश्वर वर्मा स्कोरर पुष्पेंद्र कश्यप तकनीकी सहयोग मुकेश जैन  द्वारा किया गया  साथ ही  संघ के  अवतार गुप्प्ता पवन पटेल धनु लाल देवांगन शिवनंदन साहू  भूपेंद्र ढीमर ईश्वर साहू  एवं छत्तीसगढ़ के कई जिलों के दृष्टिबाधित प्रतिभागी गण रहे ।दृष्टिबाधित विकास संघ छत्तीसगढ़ इस प्रकार का कार्यक्रम  लगातार करवाती आ रही है लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण आफ लाइन कार्यक्रम ना होकर यह एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से करवाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के बच्चे जुड़े थे और आयोजकों द्वारा स्थानीय छत्तीसगढ़,राष्टीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और खेल जगत के प्रश्न  पूछे गए और बच्चो द्वारा प्रश्नों का जवाब देते गए अंत में सभी बच्चों का स्कोरिंग किया गया और जिस का सर्वाधिक अंक था उसे विजेता घोषित किया गया यह कार्यक्रम पूरे केबीसी के तर्ज पर करवाया गया प्रत्येक प्रश्न पर 22 सेकंड का उत्तर देने का समय रखा गया था।

 कार्यक्रम के अंत में विजय बच्चो का पुरस्कार राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया ।





https://bhadas36.com/?p=189504





Post a Comment

0 Comments