कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
दो चीटियां थी ।चिंकी और मिंकी दोनों में गहरी मित्रता थी। मिंकी बहुत ही घमंडी थी।
1 दिन दोनों ने आपस में शर्त लगाई कि हम दोनों में से सबसे पहले दीवार पर कौन चढ़ता है शर्त के अनुसार मिंकी दीवार पर पहले चढ़ गई और चिंकी का मजाक उड़ाते हुए तुमसे कुछ नहीं होता कहकर हंसने लगी ।😀😀
फिर भी मिंकी उसके बातों पर ध्यान नहीं देते हुये , निरंतर प्रयत्न करती रही ।आखिरकार चिंकी सफल हो ही गई।
इस कहानी से हमें सीख मिलती है-
1.हमें कभी किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।
2. कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
0 Comments