Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली में निःशुल्क शिक्षा और समाज सेवा हेतु डॉक्टर के मानद उपाधि से सम्मानित हुए टी के महंत

 प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली में निःशुल्क शिक्षा और समाज सेवा हेतु डॉक्टर के मानद उपाधि से सम्मानित हुए टी के महंत 



विश्व संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण आयोग

(वर्ल्ड कल्चर एंड एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन कमीशन) द्वारा 05/03/2024 को प्रधानमंत्री संग्रहालय के नेहरू ऑडोटोरियम  में आयोजित कार्यक्रम में देश और विदेश से विभिन्न क्षेत्रों  शिक्षा ,स्वास्थ्य पर्यावरण ,संस्कृति,और  समाज सेवा के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने वाले ,बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने  और वैज्ञानिक , कला ,आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में अपने योगदान देने वाले देश के महान हस्तियों को इस कार्यक्रम में डॉक्टर की  मानद उपाधि,भारतीय गौरव अलंकार  सहित अनेकों पुरस्कार से प्रतिभा  को सम्मानित किया गया । 



विश्व संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड कर्नल और वीर चक्र विजेता श्री तेजेंद्र त्यागी ,IPS रश्मि (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में महत्व पूर्ण योगदान)परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री कौशलेंद्र गिरी महराज , कैबिनेट मिनिस्टर दिल्ली डॉक्टर पंकज कुमार,

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिना , भारतीय एक्टर टीवी कॉमेडियन राकेश बेदी , सहित WCEPC की पूरी टीम की गरिमामय उपस्थिति में  हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिना द्वारा टंकेश कुमार महंत को उनके निःशुल्क  शिक्षा और समाज सेवा के लिए डॉक्टर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया गौरव तब है कीटी के महंत  पिछले  10 वर्षों से अधिक समय से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को,  समाज के बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग के साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में निःशुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन ( मंजिल गुरुकुल निःशुल्क संस्था और मंजिल गुरुकुल यूट्यूब) के माध्यम से प्रधानाचार्य और मुख्य शिक्षक के रूप में तैयारी करवा रहे है जिसमें संस्था के शिक्षकों का महत्व पूर्ण योगदान है । 

जिसका सुखद परिणाम है कि आज 25 से अधिक बच्चों ने सरकारी नौकरी ( cgpsc,व्यापम,रेलवे ,बैंकिंग ,CSEB,, CRPF, ITBP, असम रायफल ,इंडियन नैवी में सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता ,गुरुजन सहित संस्था का नाम रोशन किया है।टी के महंत जो पेशे से भारतीय रेलवे में लोको पायलट (  शंटर) के रूप में कोरबा में पदस्थ है गांव के बच्चों को मोटिवेशन के साथ साथ  सामाजिक महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने, युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु नोट्स के साथ  मोटिवेट करने और जरूरत मंद को तत्काल ब्लड व्यवस्था करने , आर्थिक और सामाजिक सहयोग सहित अनेक परोपकार कार्यों में अपना महत्व पूर्ण योगदान दे रहे है ।टी के महंत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित पूरा परिवार गुरुजन,मंजिल गुरुकुल शिक्षकों सहित अपने समस्त सहयोगियों को दिया है जिनसे ऐसे परोपकार कार्य करने की प्रेरणा मिली। 


हसदेव नदी  चांपा के किनारे स्थित कबीर  धाम में भी मंजिल गुरुकुल निःशुल्क शिक्षा संस्थान को  प्रारंभ किया जा रहा है आप परीक्षा की तैयारी हेतु  7999671497 पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है

Post a Comment

0 Comments