भावनाओं से भरी विदाई: प्राथमिक शाला परचनपाल में 5वीं कक्षा के बच्चों को अश्रुपूर्ण विदाई
भोण्ड, 28 मार्च (शुक्रवार) – बस्तर ब्लॉक के प्राथमिक शाला परचनपाल में आज एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब 1ली से 4थी कक्षा के छोटे बच्चों ने अपने 5वीं कक्षा के साथियों को स्नेह और सम्मान के साथ विदाई दी। इस अवसर को खास बनाने के लिए विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को खुशनुमा बना दिया।
*छोटे बच्चों की आंखों में आंसू, दिल में प्यार*
विदाई समारोह का सबसे भावुक क्षण तब आया जब 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों की आरती उतारी गई। यह देखकर उनकी आंखें भर आईं, और छोटे बच्चे भी अपने वरिष्ठ साथियों को जाते देख रोने लगे। यह मार्मिक दृश्य देख शिक्षकों सहित सभी की आंखें नम हो गईं।
भोजन में प्रेम, विदाई में संवेदनाएं
समारोह के बाद मध्यान्ह भोजन (MDM) में दाल-चावल और अंडे की सब्जी परोसी गई, जिसे बच्चों ने बड़े आनंद से ग्रहण किया। हालांकि, उनके मन में एक अजीब-सी मिश्रित भावना थी—एक ओर नई राह पर चलने की खुशी, तो दूसरी ओर स्कूल और अपने प्रिय मित्रों से बिछड़ने का दुःख।
शिक्षकों के प्रति प्रेम से भरा पत्र
विदाई समारोह में बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति अपने भावनात्मक लगाव को भी व्यक्त किया। उन्होंने अपने हाथों से लिखा एक पत्र सौंपा, जिसमें लिखा था
"आप बहुत अच्छे Mam हो। आपने हमें बहुत अच्छे से पढ़ाया। कभी भी डांटा या मारा नहीं। आपके जैसे Mam हमको कहीं नहीं मिलेंगे।"
यह पत्र पढ़कर शिक्षकों की भी आंखें छलक आईं
शिक्षकों ने दिया आशीर्वाद, शुभकामनाओं की बरसात
इस आयोजन में सहायक शिक्षिका श्रीमती जयश्री जेठवा एवं सुश्री टिकेश्वरी मंडावी उपस्थित रहीं। उन्होंने 5वीं कक्षा के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
यह विदाई समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्यार, सम्मान और यादों का अनमोल खजाना बन गया, जिसे हर विद्यार्थी और शिक्षक हमेशा अपने दिल में संजोकर रखेंगे।
0 Comments