Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का जीवन परिचय

 पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का जीवन परिचय


पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार देर शाम निधन हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की उम्र में एम्स में अंतिम साँसें लीं । उस वक़्त उनकी पत्नी भी एम्स में मौजूद थीं । मनमोहन सिंह के माथ की ख़बर सबसे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया पर दी ।



उल्लेखनीय है की गुरुवार को ही मनमोहन सिंह को तबीयत बिगड़ने की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था । उनकी मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा फौरन एम्स पहुंचे । प्रधानमंत्री मोदी ने भी परिवार वालीं से टेलीफोन पर बात की । लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी इस खबर के मिलते ही एम्स पहुंची ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी भी मनमोहन सिंह की मौत की खबर मिलते ही कर्नाटक के बेलगामी में कांग्रेस की चल रही बैठक को छोड़ कर दिल्ली पहुंचे ।

एम्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस और परामिलिट्री फोर्स तैनात कर दिए गए हैं ।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद शाम को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने 2004 से 2014 तक दो कार्यकाल पूरे किए थे।

एक अर्थशास्त्री के रूप में उनकी ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थी। मनमोहन सिंह ने नरसिंह राव के प्रधानमंत्री के कार्य काल में 1991 में वित्त मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार सम्भाला था । डॉ मनमोहन सिंह देश में अपने ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों के लिए जाने जाते हैं । प्रधानमंत्री बनने से पहले वह 1976 से 1980 तक रिज़र्व बैंक के निदेशक और 1982 आए 1985 तक रिज़र्व बैंक के गवर्नर रहे।

Post a Comment

0 Comments