मानिकपुरी पनिका समाज सामाजिक भवन लोकार्पण और संभागीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान संभाग बिलासपुर के कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे सामाजिक संस्कृति के प्रतीक चौका आरती(आनंदी चौका) से किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय सौरभ सिंह जी (पूर्व विधायक अकलतरा) रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शांति देवी भरते रही
सामाजिक भवन का लोकार्पण आदरणीय मुख्य अतिथि श्री शौरभ सिंह भैया जी द्वारा किया गया साथ ही सामाजिक प्रमुखों ने लोकार्पण में सहयोग किया कार्यक्रम में सौरभ भैया जी द्वारा सामाजिक संस्कृति ,का बखान किया गया है और समाज को आगे बढ़ने और अपने अधिकार को लेने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का सलाह आदरणीय भैया जी द्वारा दिया है साथ ही सामाजिक भवन के लोकार्पण के साथ साथ पूरे मानिकपुरी पनिका समाज को दीपावली की शुभकामनाएं दी और हमेशा सहयोग करने का आश्वाशन दिया गया
इस कार्यक्रम के लिए युवा मानिकपुरी पनिका समाज अकलतरा सहित समस्त मानिकपुरी समाज अकलतरा का अमूल्य योगदान रहा एंकरिंग का कार्य टी के महंत द्वारा किया गया संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान का आयोजन सरकारी कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ संभाग बिलासपुर द्वारा आयोजित किया गया जिसमें समाज में शिक्षा के साथ साथ सभी क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र छात्राओं और सामाजिक सेवा में अग्रणी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया
जिसमें जांजगीर से
१ सुशील दास नवागढ़ १२ वी में 91%
2 कुमारी आकांक्षा महंत 10वी में 91%
3 रवि महंत अकलतरा 12 वी 82%
कोरबा से
1 कुमारी इशिका महंत cseb कोरबा 12वी 91%
2 मिथलेश कुमार /सुनादास cseb कोरबा 10वी में 92.3%
3 कुमारी आस्था महंत cseb कोरबा 10वी में 92%
सामाजिक प्रतिभा
1श्री के डी महंत कृषि वैज्ञानिक
2 कुमारी भारती महंत महिला सुपरवाइजर ( समाज सेवा )
3 टी के महंत लोको पायलट ( कोचिंग शिक्षक,
युवा मोटीवेटर ,समाज सेवा)
4 तिलक दास जी दीवान ज्वेलर्श जांजगीर
5 पवन दास महंत कोरबा ( युवा मोटीवेटर ,समाज सेवा )
6 भागवत दास मानिकपुरी अकलतरा
( युवा मोटीवेटर, समाज सेवा )
7 सुखनंदन दास भैंसमुडी
(युवा मोटीवेटर)
8 अजय दास जी अध्यक्ष सहित युवा मानिकपुरी समिति अकलतरा
9 श्री करुण दास महंत युवा महंत ( समाज सेवा) बलौदा
१० संतोषी दास जी चरोदा शक्ति
0 Comments