प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
Ans.—– हिरण
Q . आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
Ans— संयुक्त राज्य अमरीका
Q. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
Ans. — विद्युत
Q. विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
Ans. — हेनरी शीले ने
Q . प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
Ans. — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है.
Q . दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
Ans — बढ़ता है
Q . ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का कौंन सा नियम है?
Ans— तीसरा नियम .
Q. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
Ans.— गंधक
Q . उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
Ans. —– लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
Q . रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
Ans. —– हेनरी बेकरल ने
0 Comments