प्राथमिक शाला बड़ेपारा में बाल प्रेरकों का चयन
बस्तर- मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तर विकास खंड के प्राथमिक शाला बड़ेपारा संकुल फरसागुड़ा में सुरक्षित शनिवार के तहत प्रधान अध्यापिका श्रीमती चंद्रमणी रंगारी के मार्गदर्शन पर शिक्षक श्री उमाशंकर साहू द्वारा आज बाल प्रेरकों का चयन कर उन्हें शपथ दिलाया गया। बाल प्रेरकों का चयन इसलिए जरूरी है ताकि बच्चें शाला सुरक्षा के अंतर्गत किये जाने वाले गतिविधियों के बारे में बच्चों से बात करे उन्हें अभ्यास कराए उन्हें इसके लिए प्रेरित करे।
साथ ही आज बैगलेस डे पर प्रत्येक शनिवार की तरह ही बच्चो को स्केच ड्राइंग एवं हर शनिवार एक नई कहानी के साथ एपिसोड में बच्चों को शिक्षाप्रद कहानी भी बताया गया जिससे बच्चें अपने बुद्धिमता का प्रयोग कर कठिन परिस्थितियों में भी उसका सामना डटकर कर सके।
0 Comments