राखी बनाओ प्रतियोगिता व शाला सुरक्षा के तहत बाल प्रेरको का गठन किया गया
राखी के समय आ रहा है बाजार में महंगे महंगे राखी दिखाई पड़ता है जो आम घरों के बजट से बाहर होता है। बच्चों को इस महंगाई मे स्वयं के हाथों से बने राखी से रक्षाबंधन मनाने के उद्देश्य एवं कौशल विकास को प्रोत्साहन देने के लिए नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप के द्वारा व प्राथमिक शाला सकरेली बा मे प्रधान पाठक सरिता यादव के कुशल मार्गदर्शन में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शाला के बच्चों द्वारा उन जुट से राखी बनाया गया शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा बच्चों को जुट से राखी बनाना सिखाया गया सभी बच्चे इसके उपरांत कलात्मक राखी का निर्माण किया जिसमें कक्षा तीन से पांचवी के बच्चे सम्मिलित हुए और बच्चों द्वारा सौ से भी अधिक कलात्मक आकर्षक राखी का निर्माण किया गया शिक्षक द्वारा सभी बच्चों को इस वर्ष खुद के हाथों से बना रखी से रक्षाबंधन मनाने को प्रोत्साहित किया गया। सुरक्षित शनिवार के तहत विद्यालय मे बाल प्रेरक का गठन व शपथ ग्रहण का अयोजान किया गया । बच्चो को बाल प्रेरक का कार्य व आपदा प्रबंधन पर उनकी भूमिका के बारे मे बताया गया। राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक सरिता यादव नंदकिशोर नौरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप रसोइया के अलावा शाला के बच्चे उपस्थित थे।
1 Comments
Good
ReplyDelete