प्राथमिक शाला बड़ेपारा में न्योता भोजन का आयोजन
भानपुरी/बस्तर- प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना जो केवल केंद्र का ही नही अपितु राज्य का भी महत्व कांक्षी योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की गाईडलाईन का पालन करते हुए बस्तर जिले के विकास खंड बस्तर के प्राथमिक शाला बड़ेपारा संकुल फरसागुड़ा में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। न्योता भोजन का आयोजन प्राथमिक शाला बड़ेपारा संस्था के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें खाने में पोषक तत्वों का ध्यान रखते हुए केला,अंगूर,खीर पूड़ी,सब्जी,दाल, चावल,सलाद की व्यवस्था किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य/लाभ-समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करना,भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि, स्थानीय समुदाय के मध्य तालमेल स्थापित करना है। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण को भी आमंत्रित किया गया साथ ही सम्मिलित भी हुए। मुख्य रूप से कार्यक्रम में संस्था की प्रधान अध्यापिका श्री चंद्रमणी रंगारी,संकुल समन्वयक श्री संजीव शर्मा,शिक्षक उमाशंकर साहू,दानेश्वर यादव,गीता गुना,कानू राम एसमसी अध्यक्ष,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सोनमती कश्यप, सनत नाईक, सुमति कश्यप, सन्मति कश्यप,सोमारी कश्यप व सभी बच्चें सम्मिलित हुए।
0 Comments