उल्लास" नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् 17 मार्च 2024 राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया
कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जांजगीर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जांजगीर के मार्गदर्शन में "उल्लास" नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 दिन रविवार को जांजगीर जिले के 02 विकासखण्ड नवागढ़ अकलतरा, एवं सक्ती जिले के 02 विकासखण्ड सक्ती और जैजैपुर में आयोजित किया गया, जिसमें अकलतरा से 600, जैजैपुर से 600, नवागढ़ से 2200 एवं सक्ती ब्लॉक से 1000 कुल 4400 असाक्षरो को परीक्षा में शामिल कराने का लक्ष्य दिया गया था। जिनके लिए विकासखण्ड अकलतरा में 15. जैजैपुर में 10, नवागढ़ में 38 एवं सक्ती में 44 कुल जिले में 97 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिसमें लगभग विकासखण्ड अकलतरा में 360, जैजैपुर में 349, नवागढ़ में 977 एवं सक्ती में 377 शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्रों में शिक्षार्थियों को 03 घण्टे का समय दिया गया था। परीक्षार्थी अपने सुविधा के अनुसार प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक शिक्षार्थी आकलन परीक्षा में शामिल हुए। कई परीक्षा केन्द्रों बड़ी उत्त्साह के साथ शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिला स्तरीय टीम-मिला बी.पी. साहू प्राचार्य डाइट जांजगीर के द्वारा विकासखण्ड नवागढ़ के परीक्षा केन्द्र प्रा.शा. सरखों, करमंदी विकासखण्ड सक्ती प्रा.शा. पड़ारीखुर्द, सकरेली "ब", पोरथा एवं पूर्व माध्यमिक शाला जाजंग एवं रिसोर्स पर्सन भुनेश्वर जायसवाल के द्वारा विकासखण्ड अकलतरा शा.प्रा.शाला अधियारी पाठ, लेबर कॉलोनी, केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। श्रीमती विजया सिंह राठौर जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जांजगीर और सुनील कुमार पटेल लेखापाल, रिसोर्स पर्सन आर.बी. गोस्वामी ने नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पेन्ड्री, धुरकोट, जगमहंत वि.ख. जैजैपुर के ग्राम ठठारी, अकलतरा, वि.ख. सक्ती के सकरेली 'ब' शा.प्रा. शाला आमादरहा के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
स्वयं सेवी शिक्षकों का विशेष सहयोग मिला-
महापरीक्षा अभियान में स्वयंसेवी शिक्षकों ने सभी शिक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने के लिए प्रेरित कर घर-घर संपर्क कर शिक्षार्थी पर्ची का वितरण कर निमंत्रण दिया। शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने का भी काम किया।
0 Comments