सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला
सतपुड़ा श्रेणी उत्तर में नर्मदा की घाटियों और दक्षिण में स्थित तापी की घाटियों के बीच विंध्य के समानांतर स्थित है। सतपुड़ा और विंध्य की ये दो पूर्व-पश्चिम श्रेणियां भारतीय उपमहाद्वीप को उत्तरी भारत के इंडो-गंगा मैदान और दक्षिणी भारत के दक्खन पठार में विभाजित करती हैं।
विस्तार गुजरात से छत्तीसगढ़
सर्वाधिक ऊंची चोटी धूपगढ़ 1350 मीटर
पर्यटक स्थल पंचमढ़ी
सतपुड़ा पर्वत को जंगलों की रानी कहा जाता है
यह विद्यांचल पर्वत के समांतर है ।
नर्मदा नदी दो श्रृंखला सतपुडा एवं विंध्याचल के बीच में स्थित है ।
इस पर्वत श्रेणी में संगमरमर की चट्टानें पाई जाती है ।
सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में बांधवगढ़, कान्हा किसली ,पेंच, नेशनल पार्क की स्थित है ।
यह अवशिष्ठ प्रकार की पर्वत है ।
सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला धारवाड़ एवं ग्रेनाइट से बना हुआ है जिसकी ऊंचाई 770 मीटर है ।
इसमें सर्वाधिक ऊंची चोटी धूपगढ़ 1350 मीटर अमरकंटक 1066 मीटर
0 Comments