विंध्य पर्वत श्रृंखला
विस्तार-:गुजरात , मध्य प्रदेश, बिहार
अरावली के बाद या श्रृंखला बना हुआ है ।
यह श्रृंखला उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत को अलग करता है। विद्यांचल पर्वत श्रृंखला सबसे बड़ा जल विभाजक का कार्य करता है। इसके कारण उत्तर में बहने वाली नदियां उत्तर में तथा दक्षिण में बहने वाली नदियां दक्षिण में बहती है।
यह पर्वत शृंखला नर्मदा नदी के समांतर फैला हुआ है।
इसके सर्वाधिक ऊंची चोटी सद्भावना शिखर है।
विंध्य पर्वत श्रृंखला की व्युत्पत्ति
विंध्य शब्द संस्कृत के शब्द “विन्ध्य” से निकला है जिसका अर्थ है रास्ते में पड़ना। विंध्य रेंज “विंध्याचल” के रूप में भी प्रसिद्ध है।
विंध्य पर्वत श्रृंखला की नदियाँ
गंगा-यमुना की कई सहायक नदियाँ विंध्य से निकलती हैं। इनमें चंबल, बेतवा, धसान, केन, तमसा , काली सिंध और पारबती शामिल हैं।
0 Comments