Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न उत्तर

 स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न उत्तर




भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?


Ans : चर्चिल


Q. लालकुर्ती आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था?


Ans : अब्दुल गफ्फार खान


Q. 1927 में बटलर कमेटी काया उददेश्य था?


Ans : भारत सरकार तथा देशी राज्यो के मध्य सम्बन्धों को सुधारना


Q. पूर्ण स्वराज’का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में कब पारित किया गया?


Ans : 1929


Q. स्वराज पार्टी का गठन किस संगठन की असफलता के बाद हुआ था?


Ans : असहयोग आन्दोलन


Q. भारत छोड़ो आन्दोलन प्रस्ताव पारित होने के बाद गाँधी जी को जेल में गया था?


Ans : आगा खां पैलेस


Q. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी ने भारत छोड़ो प्रस्ताव कब पारित किया?


Ans : 8 अगस्त 1942 ई में






1.बंग भंग आंदोलन (स्वदेशी आंदोलन) कब हुआ था? 

उत्तर- 1905 ।


2.मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर-1906। 


3.कांग्रेस का बंटवारा कब हुआ था ?

उत्तर-1907।


4. होम रूल आंदोलन कब हुआ था ?

उत्तर-1916। 


5.लखनऊ पैक्ट कब हुआ था ?

उत्तर-दिसंबर 1916। 


6.जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था? 

उत्तर-13 अप्रैल 1919। 


7.खिलाफत आंदोलन कब हुआ था? 

उत्तर-1919।


 8.कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन कब हुआ था?

उत्तर-दिसंबर 1920 ।


9.असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी? 

उत्तर-1 अगस्त 1920 ।


10.चौरी चौरा कांड कब हुआ था ?

उत्तर-4 फरवरी 1922 ।


11.स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर-1 जनवरी 1923।


12.साइमन कमीशन की नियुक्ति कब हुई थी ?

उत्तर-8 नवंबर 1927। 


13.बारदोली सत्याग्रह कब हुआ था ?

उत्तर-12 जून 1928। 


14.नमक सत्याग्रह कब हुआ था ?

उत्तर-12 मार्च 1930 से 5 अप्रैल 1930 तक ।


15.सविनय अवज्ञा आंदोलन कब हुआ था ?

उत्तर-12 मार्च 1930।


16.भारत छोड़ो प्रस्ताव कब दिया गया था ?

उत्तर-8 अगस्त 1942।

Post a Comment

0 Comments