सकरेली बा के प्रतिष्ठित नागरिक छतराम तंबोली द्वारा सकरेली बा के साबुन बैंक को दिया प्रोत्साहन राशि
शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप जी द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को स्वच्छता के लिए दान करने की अपील किया गया जिसमें साबुन बैंक को समाज की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है और जनता साबुन बैंक को अपने जन्म दिन या और खुशी के अवसर पर साबुन, सैनिटाइजर बच्चों के लिए गिफ्ट किया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज छतराम तंबोली ग्राम सकरेली बा के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए प्राथमिक शाला सकरेली बा के साबुन बैंक को ₹500 का सहयोग राशि प्रदान किया गया।
0 Comments