Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

सकरेली बा के प्रतिष्ठित नागरिक छतराम तंबोली द्वारा सकरेली बा के साबुन बैंक को दिया प्रोत्साहन राशि

 सकरेली बा के प्रतिष्ठित नागरिक छतराम तंबोली द्वारा सकरेली बा  के साबुन बैंक को दिया प्रोत्साहन राशि




शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप जी द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को स्वच्छता के लिए दान करने की अपील किया गया जिसमें साबुन  बैंक को समाज की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है और जनता साबुन बैंक को अपने जन्म दिन या और खुशी के अवसर पर साबुन, सैनिटाइजर बच्चों के लिए गिफ्ट किया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज छतराम तंबोली ग्राम सकरेली बा के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए प्राथमिक शाला सकरेली बा के साबुन बैंक को ₹500 का सहयोग राशि प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments