Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना ने राष्टीय शिक्षा दिवस पर शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में निःशुल्क स्टेशनरी बैंक सेवा की शुरूआत की

 नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना ने राष्टीय शिक्षा दिवस पर शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में निःशुल्क स्टेशनरी बैंक सेवा की शुरूआत की





शासकीय हाई स्कूल मूलमुला में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित समस्त संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर विद्यालय की नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना के द्वारा हाई स्कूल मूलमुला में समस्त विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्टेशनरी बैंक सेवा का आरंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री विमलेश पांडे जी के हाथों कराया गया  सभी छात्र छात्राओं के लिए कॉपी ,पेन पेंसिल ,रबर ,कटर ,स्केल,आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग कलर, ड्राइंग ,शीट इत्यादि संपूर्ण स्टेशनरी सुविधा  अनवरत रूप से संचालित रहेगी इसके पूर्व भी श्रीमती ज्योति सक्सेना की ओर से यह समस्त सुविधा शासकीय हाई स्कूल हिर्री के विद्यार्थियों के लिए संचालित थी  राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर यह समस्त सुविधा शासकीय हाई स्कूल मूलमुला में आज से संचालित की गई है ज्योति सक्सेना व्याख्याता के सौजन्य से ज्योति सक्सेना मैडम नवाचारी व्याख्याता के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी का भी है विगत 20 सालों से समाज सेवा का कार्य करती आ रही हैं  उन्होंने यह कार्य विद्यालय में स्वप्रेरित होकर किया है क्योंकि उन्होंने हमेशा महसूस किया है कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के पास प्रतिभा की कमी नही होती है उनके पास पर्याप्त संसाधन नही रहते गाँव मे सभी आवश्यकता की चीजें  उपलब्ध न होना भी प्रगति के मार्ग में बाधा होती है। जरूरतमंद विद्यार्थियों की हर आवश्यक जरूरतों का ध्यान रख कर यह सुविधा प्रदान की जा रही है इस नेक कार्य की प्राचार्य विमलेश पांडेय जी ने सराहना की साथ ही विद्यालय की वरिष्ठ  व्याख्याता शैल शर्मा प्रतीक्षा सिंह ,नीरजा सिंह एवं दिनेश कुमार बंजारे  के अतिरिक्त स्टाफ के अन्य कर्मचारियों रामावतार पटेल,  अंजू यादव ,विनय पाटले, राम कुमार सभी मे इस सराहनीय पहल की सराहना विद्यर्थियों के हित को देखकर की विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के चहरे खिल गए क्योंकि अब सभी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं पालको पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नही पड़ेगा इसके साथ ही  राष्टीय शिक्षा दिवस पर बच्चों ने शिक्षा से संबंधित शिक्षा पर नारे,कविता ,शिक्षा का अर्थ,परिभाषा, श्लोक ,ड्राईंग,शिक्षा पर एक स्वनिर्मित कविता व्याख्याता प्रतीक्षा सिंह मैडम ने प्रस्तुत की स्टाफ के प्राचार्य  विमलेश पांडेय सर एवं सभी व्याख्यातो ने अपनी  मोटिवेशनल स्पीच से बच्चों को  पढ़ाई के प्रति स्वप्रेरित होकर पढ़ाई को रुचिकर बनाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments