Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

एस एम् सी को एक्शन मोड मे लाने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

 एस एम् सी को एक्शन मोड मे लाने हेतु दिया गया प्रशिक्षण




समग्र शिक्षा के तहत एस.एम.सी. सदस्यों को एक्शन मोड में लाने हेतु दिनांक 11 .11 .2022 से 18.11.2022 तक आयोजित प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रथम चरण दिनांक 11.11.2022 से 12.11. 2022 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन विकासखंड सक्ती  के संसाधन कक्ष में दो विकासखंड सक्ती एवं जैजैपुर के शिक्षकों का प्रशिक्षण विकास खंड शिक्षा अधिकारी  के.पी.राठौर एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी  शैलेश देवांगन व बी.आर.पी  चांदनी बघेल के उपस्थिति में मां सरस्वती पूजन एवं राज्य गीत "अरपा पैरी के धार"के साथ शुभारंभ किया गया जिला स्तरीय शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर के रूप में  पुष्पेंद्र कुमार कश्यप सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सकरेली व  रेशम लाल चंद्रा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला चोरभट्ठी द्वारा सक्ती एवं जैजैपुर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण का उद्देश्य एस.एम.सी. को एक्शन मोड में लाने हेतु उपस्थित शिक्षकों को जानकारी दिया गया । मास्टर ट्रेनरो  के द्वारा बताया गया कि एस.एम.सी. की भूमिका क्या है ? कैसे हम एस.एम.सी. को शाला विकास योजना, बस्ता  विहीन दिवस एवं शाला सुधार हेतु क्या-क्या कार्य कर सकते हैं। इसे रोल प्ले के माध्यम से बताया गया सभी शिक्षक गण बहुत ही उत्साह से प्रशिक्षण प्राप्त किए और अपनी-अपनी शाला में गठित एस.एम.सी. सदस्यों को सक्रिय करने हेतु प्रयास करेंगे प्रथम चक्र प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में खंड समन्वयक  लहरे जी (सक्ती ) के द्वारा  प्रशिक्षार्थियो को प्रोत्साहित किए प्रशिक्षण समाप्ति के समय विकास खंड शिक्षा अधिकारी  राठौर जी एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी  देवांगन जी उपस्थित रहे इस तरह प्रथम चक्र प्रशिक्षण के समापन की घोषणा किया गया।
















































Post a Comment

0 Comments