Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

कविता / kavita


 एक गाँव की एक गली थी,

उस गली में मेरा आना जाना था..।


कच्चे-पक्के पुराने रस्ते थे,

बड़ा मुश्किल उस गली तक जाना था..।।


लोग जाते अक्सर सुकून,

ढूँढने मंदिर-मस्जिद....।।


मेरे लिए तो बस वो गली,

सुकून का ठिकाना था..।।


उस गली में एक पुराना घर था,

बस वही तक हमारा सफ़र था ..।।


उस गली के एक पुराने,

दरवाजे पर एक लड़की थी..।।


जिसे देखने मै अक्सर,

कोशों दूर से जाता था ..।।


अब शायद बदल गई होगी वो गली,

जिसके हर मोड़ से मै वाक़िफ़ था ..।। 


अब शायद वो बदल गई होगी लड़की,

जिसके हर चलती साँसो पर मेरा क़ब्ज़ा था ..।।


एक गाँव की एक गली थी, 

उस गली में मेरा आना जाना था...❤️



Post a Comment

0 Comments