संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा के तहत दिया गया प्रशिक्षण / Training given under education in cluster level angana
5 वर्ष से 8 वर्ष के बच्चों को घर में माताओं से शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आज शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में माता एवं संकुल केंद्र सकरेली बां के प्रत्येक प्राथमिक शाला के एक-एक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण संकुल स्तर पर शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में शैक्षिक समन्वयक सत्येंद्र प्रकाश चौहान के मार्गदर्शन में रखा गया आज के कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती के पूजा अर्चना शैक्षिक समन्वयक सत्येंद्र प्रकाश चौहान के द्वारा किया गया। आज के प्रशिक्षण का मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुनीता राठौर के द्वारा माताओं एवं शिक्षिकाओं को नौ काउंटर के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया एवं प्रत्येक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को 9 काउंटर में बैठा कर माताओं को अपने बच्चे के स्तर जानने के लिए बच्चो को एक एक काउंटर में भेजा गया और बच्चों के स्तर का आकलन किया गया।
आज के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सुनीता राठौर के द्वारा उपस्थित माताओं में से एक स्मार्ट माता नाम देवी रत्नाकर का चयन कर शैक्षिक समन्वयक सत्येंद्र प्रकाश चौहान के हाथों से सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पुष्पेंद्र कुमार कश्यप के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षक राम कुमार पांडे प्राथमिक शाला बोरखेड़ी हीरालाल पवार प्राथमिक शाला सकरेली बा के हाथों से शाला स्तर पर निम्न क्षेत्र में निम्न बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अनुशासन क्षेत्र
पूनम रत्नाकर, दीप्ति रत्नाकर, हंसिका, हिमांशु, नैना जांगड़े , दिव्या
स्वक्षता के क्षेत्र
कामिनी , प्रियंका, काजल, वर्षा लोहार, चांदनी , जीविका राठौर, लोकेश साहू ,
उपस्थिति के क्षेत्र
गीता , मानसी रात्रे, रितिका जांगड़े, मानस केवट , समीर कुर्रे , भौमिक कुमार ,
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
लक्ष्मी , मानस केवट , दीपेश खूटे, दीपा खुटे,
शुद्ध श्रुत लेखन
लोकेश साहू दिव्या कुमारी , मुस्कान सिदार, लक्ष्मीनारायण,
कोरोना काल में नियमित रूप से ऑफलाइन लेने वाले शिक्षा सारथी
पूनम राज , कमलेश्वरी राज, सरोजनी गोंड , कमलेश्वरी राज, पुष्पा कश्यप, स्वेता धिरही, कंचन धीरही आरती कश्यप मनीष कश्यप , सुमन धीरही
आज के कार्यक्रम में निम्न शिक्षक , शिक्षिका, माताओं का विशेष योगदान रहा रामकुमार खंडे बृजमोहन देवचरण बंजारे लता राठौर सुकृता कंवर , पुष्पलता कुर्रे,
0 Comments