शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में विश्व जल संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में निबंध, चित्रकला, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चे बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बालक एवं बालिकाओं को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार स्वरूप बेल्ट प्रदान किया गया। इस कार्य में संस्था के प्रधान पाठक अभिषेक सोनी , सुनीता राठौर , लता राठौर हीरा लाल कंवर , नंदकिशोर नवरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप का विषेस योगदान रहा । बचो को जल के महत्ता और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया ।
आओ जानते है जल संरक्षण से संबंधित बाते
जल ही जीवन है', ये कहने की बात नहीं बल्कि जीवन के पाँच तत्वों में से एक जल पृथ्वी के सभी जीवों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आज औद्योगीकरण, अति-उपयोग और सभी प्राकृतिक स्रोतों के दोहन के कारण पाँच तत्वों में से एक जल भी अब कम होता जा रहा है। इसलिए जल संरक्षण और उसके महत्व को ज-जन तक पहुंचाने के लिए हर साल विश्व जल दिवस मनाया जाता है
यह दिवस मनाए जाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1992 में ब्राजील के रियो द जेनेरियो में आयोजित 'पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन' (UNCED) में की गई थी। पहला विश्व जल दिवस 22 मार्च 1993 को मनाया गया था।
विश्व जल दिवस 2022 की थीम है :-
विश्व जल दिवस हर साल एक थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल की थीम है - ‘भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना (Groundwater: Making The Invisible Visible)’ जिसे IGRAC यानी इंटरनेशनल ग्राउंडवाटर रिसोर्स अस्सेमेंट सेंटर द्वारा प्रस्तावित किया गया है।
यूट्यूब का लिंक
2 Comments
Good job
ReplyDeleteBahut achanak sir
ReplyDelete