Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

*बस्ता विहीन विद्यालय के तर्ज पर हुआ कार्यशाला का आयोजन*


*बस्ता विहीन विद्यालय के तर्ज पर हुआ कार्यशाला का आयोजन*


 शासकीय मिडिल स्कूल सकरेली बाराद्वार में नव वर्ष 2022 के आगमन पर शिक्षक वेद प्रकाश दिवाकर के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला बस्ताविहिन विद्यालय के तर्ज पर आयोजित किया गया ,जिसमें बच्चों द्वारा घर के अनुपयोगी वस्तुओं , ऊन , गत्ता ,चूड़ी ,कलर पेपर से घर के लिए  बहुत ही आकर्षक सजावटी सामान ,झूमर विभिन्न डिजाइनों में ग्रीटिंग कार्ड्स का निर्माण किया गया ।उक्त आयोजन के सफल संचालन में प्रधान पाठक जगदीश प्रसाद साहू ,उसत राम ,प्रदीप पंकज ,सीमा राठौर ,सतीश ,श्यामा एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समूह ने सहयोग देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।




















Post a Comment

0 Comments