शासकीय हाई स्कूल हाई स्कूल सकरेली बा. में प्राचार्य महोदय श्री आई. एस. राठिया जी की गरिमामयी उपस्थिति में सामाजिक विज्ञान के परियोजना कार्य के अंतर्गत कक्षा 10 वीं के बच्चों द्वारा विभिन्न टॉपिक पर शानदार मॉडल का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें प्रथम स्थान - रिया तंबोली का टॉपिक - 20 वीं सदी में संचार माध्यम । द्वितीय स्थान - भूमिका कंवर टॉपिक - वोटिंग मशीन का मॉड्यूल । एवं तृतीय स्थान पर सोनिया सिदार का टॉपिक स्कूल का मॉड्यूल रहा । इस कार्य हेतु निर्णायक दल के रूप में माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक श्री- जे. पी. साहू जी, यू. आर. साहू जी, वेद प्रकाश दिवाकर ,सीमा राठौर, सतीश राठौर, प्रदीप पंकज, सिदार जी सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस कार्यक्रम में हाई स्कूल परिवार से श्री- नागेन्द्र केसरी , अजय पाल सूर्यवंशी, सुरेश श्रीवास, शत्रुहन प्रसाद निर्मलकर, सरोज राठौर ,अकलेश कुमार नवलाकर एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
0 Comments