*अब राज्य स्तरीय प्रशिक्षक की बागडोर सम्हालेंगे अनुराग*
*बुनियादी प्रशिक्षक के रूप में देंगे प्रशिक्षण*
पण्डित राम सरकार पांडेय के व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी को उनके शिक्षण विधि को तरजीह देते हुए शासन ने जिले जांजगीर से बुनियादी प्रशिक्षक नियुक्त किया है अपने विद्यालय के अध्यापन के अलावा श्री अनुराग जी अब राज्य स्तरीय प्रशिक्षक की कमान सम्हालेंगे।उनकी इस नियुक्ति पर कर्मचारी जगत में हर्ष व्याप्त है । विद्यालय के व्याख्याता श्री अवधेश शर्मा जी का कहना है कि अनुराग जी से शिक्षण विधियों की बारीकी सीखने को हम सबको मिला है आगे पूरा प्रदेश इनकी विधियों से लाभान्वित होगा। व्याख्याता श्री कमलाकर जी का मानना है कि मासिक मूल्यांकन की नवीन प्रविधि हो या बच्चो को सामूहिक पठन में दक्ष बनाना ये उनकी हर विधि हम सबके लिये सीखने योग्य होती है। सेंदरी विद्यालय से शिक्षिका ज्ञानेश्वरी भैना मेडम जी का मानना है कि हमारे संकुल में ही नही पूरे प्रदेश में अपनी नवीन प्रविधियों के लिये अनुराग सर जाने जाते है उनको इस पद पर नियुक्त करने से अनेक शिक्षकों को लाभ होगा। इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री सन्दीप श्रीवास्तव, काजल कहरा,संगीता सिंह,नरेश कश्यप ,भुवनेश्वर कश्यप ने भी उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है। अनुराग सर 25 से लेकर 27 तक राज्य प्रशिक्षण कार्यालय रायपुर में यह प्रशिक्षण लेंगे साथ ही वे इसके बाद अपने जिले के अलावा अन्य जिले के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे व प्रशिक्षण की मॉनीटिरिंग भी करेंगे।
0 Comments