Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

बस्तर ब्लॉक के प्राथमिक शाला डेंगगुड़ा में शाला प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न — शैक्षणिक गुणवत्ता व पोषण वाटिका पर हुआ सार्थक संवाद

 


बस्तर ब्लॉक के प्राथमिक शाला डेंगगुड़ा में शाला प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न — शैक्षणिक गुणवत्ता व पोषण वाटिका पर हुआ सार्थक संवाद




बस्तर, डेंगगुड़ा (झारतराई संकुल केंद्र लामकेर) — स्थानीय प्राथमिक शाला डेंगगुड़ा में दिनांक [दिनांक जोड़ें] को प्रधान अध्यापक श्रीमती झरना अग्रवाणी एवं शिक्षिका श्रीमती नेहा कश्यप के मार्गदर्शन में शाला प्रबंधन समिति (SMC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता, शालेय व्यवस्थाएँ एवं समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।


बैठक का मुख्य उद्देश्य था शाला में शैक्षणिक सुधार के उपायों पर चर्चा करना एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विद्यालय विकास को बढ़ावा देना। इसी क्रम में समिति द्वारा शाला परिसर में पोषण वाटिका की स्थापना की गई है। इस पोषण वाटिका में बरबट्टी, बैगन, लौकी, कुम्हड़ा जैसी स्थानीय व पौष्टिक सब्जियों का रोपण किया गया, जिसका उपयोग मध्यान्ह भोजन में किया जाएगा। यह पहल बच्चों को पोषण के साथ-साथ जैविक खेती के प्रति भी जागरूक करेगी।


बैठक में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य जयराम, रामकुमार, सुलधर, बलराम, समदु, रतन, सुमनी, ललीता, नरसिंह, मुरली, अमिका, मदनी एवं संतों सहित अनेक अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता रही।


प्रधान अध्यापक झरना अग्रवाणी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समुदाय के सहयोग से ही शाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। बैठक का समापन सकारात्मक सुझावों एवं भावी योजनाओं के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments