Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रार्थना के बाद समाचार वाचन: भुरसुंडी शाला में बच्चों का नया अनुभव, बाल कैबिनेट निभा रहा अहम भूमिका

 प्रार्थना के बाद समाचार वाचन: भुरसुंडी शाला में बच्चों का नया अनुभव, बाल कैबिनेट निभा रहा अहम भूमिका

 


सरकारी विद्यालयों में नवाचारों की दिशा में एक प्रेरक पहल करते हुए उच्च प्राथमिक शाला भुरसुंडी ने अपनी प्रातःकालीन सभा (प्रार्थना) के बाद समाचार पत्र वाचन की नियमित व्यवस्था शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में सम-सामयिक ज्ञान, आत्मविश्वास, और प्रस्तुतिकरण कौशल को विकसित करना है।


प्रत्येक दिन, प्रार्थना के पश्चात् एक छात्र या छात्रा समाचार पत्र से प्रमुख समाचारों का वाचन करता है। यह क्रम न केवल बच्चों को समाचारों के प्रति जागरूक बना रहा है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और स्थानीय घटनाओं की समझ भी दे रहा है। समाचारों का चयन बालहित में, शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया जाता है, ताकि समाचारों की भाषा व विषयवस्तु बच्चों की समझ के अनुकूल हो।


विशेष बात यह है कि इस पूरी व्यवस्था को बाल कैबिनेट की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। बाल कैबिनेट के सदस्य यह सुनिश्चित करते हैं कि समाचार वाचन की जिम्मेदारी किस विद्यार्थी को दी जाए, समाचार चयन में विविधता बनी रहे और सभी को अवसर मिले।


शाला प्रधान पाठक और शिक्षकगण बच्चों को समाचार वाचन के पूर्व विषय-वस्तु समझाते हैं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ बोलने के लिए प्रेरित करते हैं। इससे न केवल भाषा दक्षता बढ़ रही है, बल्कि बच्चों में नेतृत्व कौशल भी उभर कर सामने आ रहे हैं।


यह नवाचार बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे ले जाकर उन्हें समाज से जोड़ने का कार्य कर रहा है। बच्चे अब संवाद, प्रस्तुतिकरण और सोचने की कला में निखरते दिखाई दे रहे हैं।


बस्तर जैसे दूरस्थ अंचल में शिक्षा की इस पहल को अन्य विद्यालयों में भी अपनाने की जरूरत है, ताकि शिक्षण को जीवंत और समसामयिक बनाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments