Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

विज्ञान संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न



विज्ञान संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न




 1. किस अक्रिय गैस का अष्टक पूर्ण नहीं है-

(a) हीलियम

(b) निऑन

(c) आर्गन

(d) क्रिप्टॉन।


2. तत्वों He, Ar, Kr और Xe में से कौन-सा सबसे कम यौगिक बनाता है-

(a) He

(b) Ar

(c) Kr

(d) Xe.


3. आवर्त सारणी में उत्कृष्ट गैसों का अपने समूह में सही क्रम कौन-सा है-

(a) Ar, He, Kr, Ne, Rn, Xe

(b) He, Ar, Ne, Kr, Xe, Rn.

(c) He, Ne, Kr, Ar, Xe, Rn

(d) He, Ne, Ar, Kr, Xe, Xn.


4. जीनॉन हेक्साफ्लुओराइड का आकार होता है-

(a) त्रिकोणीय

(b) चतुष्फलकीय

(c) वर्ग समतलीय

(d) अनियमित अष्टफलकीय ।


5. गोताखोरी के उपकरण में ऑक्सीजन के साथ हीलियम उपयोग में आता है, क्योंकि यह-


(a) नाइट्रोजन से हल्की होती है,

(b) उच्च दाब पर रक्त में विलेयशील नहीं है,

(c) आसानी से उपलब्ध है,

(d) नाइट्रोजन से कम क्रियाशील है।

6. बाह्यतम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns np के तत्व हैं-


(a) क्षारीय मृदा तत्व

(b) संक्रमण तत्व

(c) कैल्कोजन

(d) उत्कृष्ट गैसें ।



7. अक्रिय गैस तत्वों का अंतिम सदस्य है-


(a) हीलियम

(b) निऑन

(c) आर्गन

(d) रेडॉन ।


8. निम्न उत्कृष्ट गैसों में से कौन-सी न्यूनतम ध्रुवीकृत होती है-


(a) He

(b) Xe

(c) Ar

(d) Ne.


9. कौन-सा समतलीय अणु है-


(b) XeF4

(a) XeO4

(d) XeO2F2.

(c) XeOF4


10. निम्न में से कौन-से दो सम-संरचनात्मक हैं-


(a) XeF2,IF2

(b) NH3BF3

(c) CO3, SO3

(d) PCl5, Cls.


11. निम्न में से कौन-सा दमे के रोगियों के लिए एक जीवन रक्षक मिश्रण है-


(a) हीलियम और ऑक्सीजन का मिश्रण

(b) निऑन और ऑक्सीजन का मिश्रण

(c) जीनॉन और नाइट्रोजन का मिश्रण

(d) आर्गन और ऑक्सीजन का मिश्रण।


12. ऑर्गन की खोज निम्न के द्वारा की गई- (AFMC 2003)


(a) रैले

(b) रैम्जे

(c) लाकेयर

(d) इनमें से कोई नहीं।


13. कौन-सी उत्कृष्ट गैस जल में सर्वाधिक विलेय है-


(a) He

(b) Ar

(c) Ne

(d) Xe.


14. हीलियम का स्पेक्ट्रम निम्न के स्पेक्ट्रम के समान अपेक्षित है-


(a) H

(b) Li

(c) Na

(d) He*.


15. He' के इलेक्ट्रॉन के पाये जाने की सर्वाधिक प्रायिकता वाली त्रिज्या पीकोमीटर में है- (AIIMS 2005)


(d) 105-8.

(a) 0-0 

(b) 52-9

(c) 26-5


16. निम्नलिखित यौगिक में 1. XeO,, 2.XeOF, 3. XeF के यौगिक जिनमें Xe परमाणु पर समान एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म 

है-


(a) केवल (i) और(ii)

(c) केवल (ii) और (iii)

(b) केवल (i) और(iii)

(d) केवल (i), (ii) और (iii)


17. XeF, अणु है-

(a) रेखीय

(c) पिरैमिडल

(b) त्रिकोणीय समतल

(d) वर्ग समतल ।


18. रेडॉन की खोज किस वैज्ञानिक ने की-


(a) कुक्स

(c) डॉर्न

(b) ट्रैवर्स

(d) रैम्जे ।


19. वायुयानों के टायरों में कौन-सी गैस भरी जाती है-


(a) H₂

(c) N2

(b) Ar

(d) He.


20. गुब्बारों में भरी जाने वाली गैस है-


(a) Ar

(c) Ne

(b) He

(d) Kr.


21. सबसे हल्की अज्वलनशील गैस है-


(a) निऑन

(c) हीलियम

(b) हाइड्रोजन

(d) नाइट्रोजन।

(b) 4 न्यूट्रॉन


22. हीलियम के नाभिक में होते हैं-

(a) 4 प्रोटॉन

(c) 2 न्यूट्रॉन, 2 प्रोटॉन

(d) 2 प्रोटॉन, 2 इलेक्ट्रॉन।


23. वायुमण्डल में पायी जाने वाली निष्क्रिय गैसें हैं-

(a) He, Ne तथा Ar

(b) He तथा Ne

(c) He, Ne, Ar तथा Kr

(d) Rn के अतिरिक्त सभी गैसें।


24. उत्कृष्ट गैसें प्रायः निष्क्रिय होती हैं, क्योंकि-


(a) ये एक परमाणुक हैं,

(b) इनकी आयनन ऊर्जा अधिक है

(c) इनकी इलेक्ट्रॉन बन्धुता अधिक है

(d) ये सरलता से द्विपरमाणुक बनाती हैं।


25. निम्न में से कौन-सी उत्कृष्ट गैस को द्रवित करना सबसे कठिन है-


(a) Ne

(b) He

(c) Ar 

(d) Xe.

26 पायरेक्स कांच को प्रभावित करने वाला यौगिक है

(a) XeF4

(c) XeF

(b) XeF2

(d) कोई नहीं।


27. सर्वप्रथम उत्कृष्ट गैस यौगिक बनाया गया था, निम्न के द्वारा-


(a) लोकेमर

(c) बार्टलैट

(b) रैम्जे

(d) कैवेन्डिश ।


28. -100°C ताप पर कोकोनट चारकोल अधिशोषित करता है-


(a) Ar, Kr, Xe

(b) Ne तथा Kr

(c) He तथा Ar

(d) He तथा Ne.

29. XeF, में Xe की संकरण अवस्था है-


(a) sp³d

(b) sp³d

(c) sp³d

(d) sp³.


30. निम्न में से असत्य कथन है-


(a) Ar विद्युत् बल्बों में प्रयुक्त होती है,

(b) Kr रेडियोएक्टिव विघटन से प्राप्त होती है,

(c) Xe, XeF, बनाता है

(d) Ne का क्वथनांक उत्कृष्ट गैसों में निम्नतम होता है।


उत्तरमाला


1(d)

2. (a)

3. (c)

4. (a)

5. (b)

6. (d)

7. (d)

8. (a)

9. (b)

10. (a)

11. (a)

12. (a)

13. (d)

14. (b)

15. (c)

16. (d)

17. (a)

18. (c)

19. (d)

20. (b)

21.(c)

22 (c)

23 (d

24. (b)

25. (b)

26. (c)

27. (c)

28. (a)

29. (b)

30. (b).


Post a Comment

0 Comments