Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

मंजिल गुरुकुल से चयनित स्टूडेंट ने संस्था के शिक्षको से लिया आशीर्वाद और सफलता के लिए गुरुकुल का जताया आभार

 मंजिल गुरुकुल से चयनित स्टूडेंट ने संस्था के शिक्षको से   लिया आशीर्वाद  और सफलता के लिए  गुरुकुल का  जताया आभार 








मंजिल गुरुकुल संस्था कोरबा जो 2015 से रेलवे परिसर में संचालित है  जिसकी स्थापना तत्कालीन ARM श्री अवधेश त्रिवेदी जी  के द्वारा किया था मंजिल गुरुकुल द्वारा रेलवे परिवार के बच्चो के  साथ साथ  आसपास के गावों के निर्धन परिवार के बच्चो को निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाता है  और उन्हें मंजिल तक पहुंचाता है अब तक लगभग 20 बच्चो ने  मंजिल गुरुकुल के सानिध्य में  अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है और विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरी कर रहे है चाहे cgpsc, व्यापम रेलवे , सीएसईबी , सीआईएसएफ  सीआरपीएफ , इंडियन नेवी,असम रायफल जैसे अनेक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर मंजिल गुरुकुल का नाम रोशन कर रहे है  शिक्षादान , महादान  वाक्य को चरितार्थ करते हुए मंजिल के मुख्य प्रधानाचार्य  टंकेश कुमार महंत सहपाठी शिक्षक जीतू ठाकुर, विजेता मैडम ,शिवदयाल रैकवार ,जयश्री मैडम, मनीषा मैडम, शिवा साहू सभी निस्वार्थ भाव से मंजिल गुरुकुल में  शिक्षा प्रदान  कर रहे है   मंजिल स्टूडेंट्स नम्रता कुंकल जिनका चयन असम रायफल में हुआ है अभी ट्रेनिंग चल रहा है जब छुट्टी में कोरबा आगमन हुआ तो  अपने सफलता का केंद्र मंजिल गुरुकुल के सभी शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए संस्था आई  और अपनी सफलता के लिए मंजिल गुरुकुल के सभी शिक्षकों का  आभार व्यक्त किया और भविष्य में गुरुकुल से प्राप्त शिक्षा और संस्कार को गरीब बच्चो तक पहुंचाने का संकल्प लिया  मंजिल गुरुकुल के नए और पुराने स्टूडेंट्स को अपने जॉब के लिए किए गए  संघर्ष  को सबके सामने रखा और सभी  स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया  मंजिल परिवार द्वारा चयनित स्टूडेंट को पुष्पमाला, श्रीफल और  मंजिल गौरव सम्मान  देकर सम्मानित किया। 

Post a Comment

0 Comments