सकरेली बा मे प्रबंधन समिति के सदस्यों का बैठक रखा गया
सक्ति - शनिवार बैगलेस डे पर शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में प्रधान पाठिका सरिता यादव के नेतृत्व में शाला प्रबंधन समिति का तृतीय मासिक बैठक का आयोजन दोपहर 2:00 रखा गया। जिसमें शाला में बच्चों की उपस्थिति ,बच्चों का लगातार अनुपस्थिति व उनको शाला तक लाने हेतु प्रयास ,उपचारात्मक शिक्षण गतिविधि आधारित शिक्षण आदि विषयों पर बैठक रखा गया इस बैठक में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अध्यक्षों द्वारा शाला विकास योजना के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया जिसका सकारात्मक परिणाम लाने को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लेख राम राठौर द्वारा प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को कहा गया। शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया कि शाला में बच्चों के खाने के समय बच्चो का बैठक समस्या एवं निदान पर चर्चा किया गया इस समस्या को लेकर सभी को आगे आने के लिए अनुकरणीय पहल किया गया जिसमें पालकों द्वारा जन सहयोग से बच्चों के लिए खाना खाने के लिए टीन शेट बनाने का निर्णय लिया गया अंत में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शाला के भौतिक संरचना का निरीक्षण कर शाला की प्रिंट रिच कार्य का भूरी भूरी प्रशंसा किया गया एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया। आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लेख राम राठौर सुखसागर रीना लोहार दीनाबाई केवट यशोदा बाई साहू और अन्य सदस्य के अलावा सरिता यादव प्रधान पठिका लता राठौर सुनीता राठौर नंदकिशोर नवरंगे अभिषेक सोनी पुष्पेंद्र कुमार कश्यप आदि शिक्षक उपस्थित थे।












0 Comments