Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

मध्याह्न भोजन समूह ने निष्क्रिय सदस्यों को हटाया, नए सदस्य की हुई नियुक्ति

 मध्याह्न भोजन समूह ने निष्क्रिय सदस्यों को हटाया, नए सदस्य की हुई नियुक्ति


सभी ने आपसी सहयोग से जिम्मेदारी को निर्वहन करने पर दिया जोर



बस्तर ब्लॉक के माध्यमिक शाला भूरसंडी में मां दंतेश्वरी जमुना महिला स्वयं सहायता समूह की आवश्यक बैठक शाला परिसर में बुधवार को आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता श्रीमती खुजी बाई ने की सचिव सुलोचना यादव ने सभी सदस्यों को बताया कि 5 सदस्य विगत कई वर्षों से सहयोग प्रदान नहीं करने के कारण संचालन में बहुत दिक्कत होती है जिसको देखकर 5 नए सदस्य के रूप में श्रीमती खेमेश्वरी यादव श्रीमती ममता कश्यप , सरिता  श्रीमती खिरमनी कश्यप,श्रीमती सुनीता कश्यप को समूह में शामिल कर स्वागत भी बैठक में किया गया।

अध्यक्ष सूकदेई  ने सभी से आग्रह किया कि हमें बच्चों को भोजन गुणवत्ता पूर्ण खिलाने की जिम्मेदारी दी गई है सभी को सामूहिक सहयोग के साथ कार्य करना है सिर्फ अध्यक्ष सचिव ही जिम्मेदार नहीं है यह सभी की जवाबदारी है। इस अवसर पर अध्यक्ष सुकदेई, सचिव सुलोचना यादव, श्रीमती खुजी बाई, श्रीमती महेश्वरी सहित सभी नए सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments