Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधान पाठक ने जन्म दिन पर बच्चों को कराया न्योता भोज

 भुरसुंडी में हुआ शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम



*प्रधान पाठक ने जन्म दिन पर बच्चों को कराया न्योता भोज*





शिक्षक दिवस के अवसर पर बस्तर विकास खंड के माध्यमिक शाला भूरसुंडी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्ष उल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रमुख रूप से सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुवत की गई। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक गीत नृत्य का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

*प्रधान पाठक ने कराया न्योता भोज*


संस्था में पदस्थ  प्रधान पाठक धर्मेंद्र पाणिग्रही ने अपने  60 वे जन्मदिन के अवसर पर स्कूली बच्चों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया वही प्रधान पाठक ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से खीर, पुडी और काबुली चना आलू की सब्जी बनवाकर न्योता भोज के माध्यम से भोजन  भी करवाया।

बच्चों ने अपने बचत किए गए पैसे से प्रधान पाठक के लिए मंगवाया केक

स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने प्रधानाध्यापक केजन्मदिन पर उन्होंने जो केक काटा ईसके लिए सभी बच्चों ने अपने बचत राशि में से कुछ राशि सभी एकत्र किए ।और अपने प्रधान पाठक के लिए केक मंगवाया और हर्षोल्लाह के साथ केक काटकर जन्म दिन मनाया बच्चों के प्रति अपने समर्पण भाव को देखकर प्रधान पाठक की भावुक हो गए।





एसबीआई बस्तर ने किया शिक्षकों का सम्मान


भारतीय स्टेट बैंक शाखा बस्तर के द्वारा ग्राम पंचायत भाटपाल के माध्यमिक शाला भूरसुंडी में पहुंचकर संस्था में पदस्थ सभी शिक्षकों का पुष्पहार से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया गया।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संजीव मीना,फील्ड आफिसर आलोक बर्छिहा

प्रधान पाठक धर्मेंद्र कुमार पाणिग्रही शिक्षक शैलेंद्र कुमार तिवारी भूतेश्वर प्रसाद पांडे श्रीमती राजेश्वरी ध्रुव, लोकेश कुमार रावटे ,सतीश श्रीवास्तव, पीलू राम नाग, रसोइया सोमन यादव ,श्रीमती खुजी बाई डाइट के छात्र अध्यापक उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments