Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

नवाचारी शिक्षिका जयंती खमारी द्वारा साबुन बैंक को दिया गया प्रोत्साहन राशि

 नवाचारी शिक्षिका जयंती खमारी द्वारा साबुन बैंक को दिया गया प्रोत्साहन राशि   



                     शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप एवं स्टाफ्  द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील किया गया जिसमें साबुन  बैंक को समाज और बाहर के लोगो की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है।  शिक्षक, शिक्षिकाये एवं जनता साबुन बैंक को अपने जन्म दिन या और खुशी के अवसर पर साबुन, हैंडवाश,सैनिटाइजर बच्चों के लिए गिफ्ट किया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज जयंती खमारी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसानिया कला विकासखंड शक्ति जिला शक्ति छ. ग के द्वारा इस नई पहल साबुन बैंक की सराहना करते हुए 100 रुपए सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए  साबुन सेनेटाइजर हैंडवाश हेतु इस नई पहल को प्रोत्साहित करने हेतु ये राशि प्रदान किया गया । जयंती खमारी द्वारा समाज सेवा के साथ साथ बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं ।आइए जानते हैं नवाचारी शिक्षिका द्वारा अपने स्कूल में किए गए कार्य- 

शिक्षक का कार्य मात्र कक्षा में शिक्षण कार्य करने पर ही समाप्त नहीं हो जाता है, बल्कि छात्रों को उचित निर्देशन प्रदान करते हुए विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं का संचालन कर उनका सर्वांगीण विकास करना भी है, ऐसे हि शिक्षा और शिक्षण के प्रति पूर्ण निष्ठा और लगन से सक्ती जिला में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली शास पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसनियांकला की शिक्षिका जयंती खमारी है आइए इनके कार्य संक्षिप्त में जानते हैं 

कार्य- भाषाई कौशल विकास हेतु लेखन कार्य कराना , कक्षा कक्ष में टीएलएम का प्रयोग कर सीखना सीखाना, खेल खेल में शिक्षा व विभिन्न शारीरिक गतिविधियों के द्वारा शिक्षण कार्य, सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते लिप्पन आर्ट से पाठ्यक्रम को जोड़ कला महत्व को समझाना, सुरक्षित शनिवार के तहत बालिका शिक्षा व उनके स्वास्थ्य जागरूकता पर चर्चा परिचर्चा, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, जन जागरूकता व मतदाता जागरूकता पर कार्य,समय समय रैली का आयोजन, पालको के साथ निरन्तर मिलना,यूथ एवं ईको क्लब पर कार्य ,प्रत्येक शनिवार कक्षावार अलग-अलग विषय पर गतिविधि आधारित शिक्षा व समावेशी शिक्षा, स्काउट एवं गाइड के रूप में एक नए विषय पर कार्य,कौशल विकास हेतु पेंटिंग, ड्रांइग ,क्ले वर्क,मिरर वर्क,लिप्पन,माॅडल, सांस्कृतिक कार्यक्रम,समय समय पर तीज त्यौहार आधारित कार्यक्रम, कबाड़ से जुगाड़ से सामग्री निर्माण इत्यादि।

सम्मान-  जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान ,मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदूत सम्मान, राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न शिक्षक सम्मान, कोरोना काल में शैक्षिक गतिविधियों हेतु छत्तीसगढ़ पोर्टल में नायक का स्थान प्राप्त, साहित्य श्री सम्मान, अखंड काव्यायन कवियों पर कविता पुस्तक के कारण साझा वर्ल्ड रिकॉर्ड,भारत को जाने दोहा और चौपाइयों के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड, आयुर्वेद को जाने 157 जड़ी बूटियों को छंदबद्ध करने वर्ल्ड रिकॉर्ड, छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन अनेक छंदों से बने होने के कारण गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, साहित्य के क्षेत्र में अनेक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

Post a Comment

0 Comments