Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न/ District level training of two day Navbharat Literacy Program concluded

 दो दिवसीय नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न 








भारत सरकार शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय द्वारा संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिसका उद्देश्य देशभर में 15 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो औपचारिक शिक्षा का अवसर खो चुके है एवं औपचारिक शिक्षा का उम्र पार कर चुके है और अब सीखने की आवश्यकता महसूस करते है इनको साक्षर कर भारत को शतप्रतिशत साक्षर बनाकर देश को विकसित भारत बनाना है नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ऐसे शिक्षार्थियों में पाँच महत्त्वपूर्ण घटक को पूरा करने पूरा कार्यक्रम बनाया गया है जिसमें प्रथम घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दूसरा घटक है महत्त्वपूर्ण जीवान कौशल जैसे वित्तीय साक्षरता डिजिटल साक्षरता, क़ानूनी, पर्यावरण आदि, तीसरा घटक व्यावसायिक कौशल, चौथा घटक बुनियादी शिक्षा एवं पाँचवा घटक सतत शिक्षा प्रदान करना है। जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के निर्देशानुसार एवं ज़िला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सक्ती  के अगवाई एवं मार्गदर्शन में साक्षरता कार्यक्रम को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल   सक्ती में  दिनांक 3 सितंबर से 4 सितंबर को आयोजित हुई जिसमे दो दिवस प्रशिक्षण में  डीपीओ सक्ति एमडी दुबे द्वारा साक्षरता कार्यक्रम की महती उपयोगिता पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए कहा कि साक्षरता कार्यक्रम की सफलता हमारी पूर्ण समर्पित भाव से किए गए परिश्रम का परिणाम होगा। इसी कड़ी में पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप ने अपनी रोचक शैली में प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उल्लास का विस्तारित रूप "understanding life long learning for all in society" बताया। 

 वही मास्टर ट्रेनर मीरा देवांगन द्वारा अनेक शिक्षाप्रद गीतों के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को एक सूत्र में पिरोते हुए उल्लास कार्यक्रम में वातावरण निर्माण पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया कि साक्षरता क्या है साक्षरता क्यों जरूरी है? पश्चात पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप द्वारा स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका कक्षा का संचालन कैसे उल्लासमयी कक्षा-कक्ष बनाया जाये एवं उल्लास मोबाइल ऐप में शिक्षार्थियों की एंट्री कैसे किया जाना है विस्तारपूर्वक पीपीटी के माध्यम से ट्रेनिंग दिया गया प्रशिक्षक द्वारा भाषा एवं गणित विषय पर विभिन्न सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कर सीखने की प्रक्रिया को सहज बनाना बताया गया। द्वितीय दिवस   शिक्षकों के अनेक ग्रुप में शिक्षार्थियों को सरल तरीक़े से सिखाने के लिए बनाये गये अनेक शिक्षण सामग्रियों के बारे मे बताया गया प्रशिक्षण के समापन अवसर पर विशेष रूप से प्रशिक्षार्थियों को उल्लास कार्यक्रम की सफलता का दायित्व सौंपते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किए एवं उल्लास सपथ दिलाये। सभी ब्लॉक के मास्टर ट्रेनर के साथ जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्र ने उल्लास रथ को हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया। प्रशिक्षण का सफल क्रियान्वन्यन में जिला डीपीओ  एम  डी दुबे जिला नोडल समग्र शिक्षा बीके पटेल कंप्यूटर ऑपरेटर उषा टंडन मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र कुमार कश्यप मीरा देवांगन का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments