Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

मन्थ आफ द स्टूडेंट बने सिवँत* *पालक सुकचंद हुए सर्वश्रेष्ठ परेन्ट आफ द मन्थ*

 मन्थ आफ द स्टूडेंट बने सिवँत


पालक सुकचंद हुए सर्वश्रेष्ठ परेन्ट आफ द मन्थ




बस्तर क्षेत्र में ग्रामीण के ज्यादातर पालक बच्चों की पढ़ाई को लेकर उतने चिंतित नहीं रहते जितना कि पढ़े लिखे पालक रहते हैं बस्तर जिले के लामकेर एवं सालेमेटा 02संकुल के संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों के द्वारा साप्ताहिक संकुल स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय को मूर्त रूप में लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत शाला में प्रति माह जो विद्यार्थी अपनी अनुशासन, पढ़ाई के हुनर से न केवल शिक्षकों को बल्कि पालकों को भी प्रभावित करते हैं ऐसे बच्चे एवं पालक को स्टूडेंट ऑफ द मंथ और सर्वश्रेष्ठ पालक आफ द मन्थ के पुरस्कार से नवाजे जाने का नवाचारी किया जा रहा है जिसका लोगों के द्वारा जमकर सराहना किया जा रहा है।





 संकुल केंद्र सालेमेटा 02 और लामकेर के प्रति शनिवार होने वाली बैठक सह प्रशिक्षण प्राथमिक शाला छेपड़ा पारा झारतराई में संपन्न हुई। इस बैठक सह प्रशिक्षण में शाला द्वारा समुदाय को शाला से जोड़ने हेतु अनोखा नवाचार अपनाया है, शाला के शिक्षको द्वारा बच्चे की नियमित उपस्थिति, स्वच्छ गणवेश पहनने एवं कक्षा में अनुशासन बनाए वाले बच्चो का चिन्हांकन किया जाता है एवं माह की आखरी तारीख को मंथ ऑफ द स्टूडेंट उनके पालक को मंथ ऑफ द पेरेंट्स का पुरुस्कार दिया जाता है, शाला के दीवार में लर्निंग कॉर्नर की ही भांति स्टूडेंट ऑफ द मंथ एवम पेरेंट्स ऑफ द मंथ कॉर्नर बनाया जाता है जिसमे पूरे महीने उस बालक एवम पालक की फोटो प्रदर्शित की जाती है।

इससे बच्चे एवम पालक शाला नियमित आने एवम अनुशासन बनाए रखने हेतु प्रेरित हो रहे है।

इस प्रकार के नवाचार से शाला को समुदाय से जोड़ने की कोशिश फलीभूत होती दिख रही है।

संकुल स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण में इस नवाचार की उपस्थित सभी शिक्षकों ने काफी सराहना की एवम अपने शालाओं में भी इस नवाचार को अपनाने हेतु प्रेरित हुए है। 

इसी क्रम में ग्राम झारतरई के छेपडापारा में रात्रिकालीन कक्षा लेकर बच्चो को पढ़ाने वाली वालेंटियर कनकदई का सम्मान भी संकुलो के शिक्षको के द्वारा किया गया।

इस बैठक सह प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य चरण कश्यप, संकुल समन्वयक धर्मेंद्र एवम संतोष अग्रवाणी, शिक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, राकेश शर्मा, प्रदीप पटेल,नजीर खान, ललिता धामगये, देव कुमार नाग, नेहा कश्यप, पार्वती ध्रुव, किरण साहू, रामेश्वरी ठाकुर, सुनील मेरावी, दिलीप सिंह भोयर, 

गिरधारी विश्वकर्मा सरपंच झारतराई सुकचंद मौर्य पालक सुकचन्द, गब्बर, मुरहा, रामधर, सुलधर, सूबा, तिलो, फूलमती, मनीषा, कमलबती उपस्थित थे।


क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध जिला शिक्षा अधिकारी बली राम बघेल ने कहा कि --- ये बहुत ही अच्छा नवाचार है, इससे पालक बहुत ही आत्मीयता से शाला से जुड़ेंगे और अन्य शालाओं को भी इस तरह का नवाचार करना चाहिए।जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवम अध्यक्ष शिक्षा समिति मनी राम कश्यप ने इस विषय पर कहा कि* - इस प्रकार के नवाचार से ग्रामीण क्षेत्र के पालक भी शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे और समुदाय की भागीदारी शाला में बढ़ेगी। इस अभिनव प्रयास की मैं सराहना करता हूं।

Post a Comment

0 Comments