गतिविधि 1 स्वशन तंत्र
बैगलैस डे शनिवार स्पेशल में शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण में स्वसन अंग के बारे में सहायक सामग्री निर्माण कर बच्चों को पढ़ाया गया और दैनिक जीवन में ऑक्सीजन और पेड़ो का महत्व बताया गया । यदि धरती में पेड़ न हो तो क्या होगा और जीवन पर क्या प्रभाव होगा विस्तार से बताया गया ।
गतिविधि 2 फिंगर प्रिंट आर्ट
बैग लैस डे उपलक्ष्य में बच्चो को फिंगर प्रिंट आर्ट बनाना सिखाया गया जिसमे फिंगर प्रिंट से चूहा , खरगोस , चिटी, फुल, कछुआ, मछली आदि बनना सिखाया गया ।
0 Comments