Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

महंत दंपत्ति हुए सावित्री बाई फुले शिक्षा अवार्ड से सम्मानितMahant couple honored with Savitri Bai Phule Education Award

 महंत दंपत्ति हुए  सावित्री बाई फुले शिक्षा अवार्ड से सम्मानितMahant couple honored with Savitri Bai Phule Education Award





समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़  द्वारा धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में टंकेश कुमार महंत पिता श्री नारायण दास महंत ग्राम कमरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य जैसे मंजिल गुरुकुल कोरबा में 2015 से प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क तैयारी। कोरोना काल से अब तक प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास और युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए सावित्री बाई फुले शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया गया है।   टनकेश कुमार महंत वर्तमान में लोको पायलट के रूप में भारतीय रेलवे में कार्यरत है गौरव तभी की कोरबा में निशुल्क शिक्षा से पढ़ाए गए बच्चे  सीजीपीएससी सीआरपीएफ रेलवे सीआईएसएफ  शिक्षा विभाग और नैवी जैसे विभागो में कार्यरत है और अभी कई विद्यार्थी नौकरी के लिए कई स्टेप  तय कर चुके है शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सेवा जैसे ब्लड डोनेशन  सामाजिक संस्था को सहयोग कर अपना योगदान दे रहे है।साथ ही पुष्पलता महंत  पति श्री टंकेश कुमार महंत वर्तमान में  सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है कोरोना काल में महिलाओं का सहयोग और महिला सशक्तिकरण के लिए  सहयोग के लिए मिनीमाता महिला सशक्तिकरण अवार्ड 2022 से समता साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया है।दोनो पुरुस्कार विजेता ग्राम कमरीद के श्री नारायण दास महंत कोटवार के पुत्र और पुत्रवधू है।

Post a Comment

0 Comments