मोहल्ला कक्षा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ग्राम सकरेली बा ग्राम कमरी द के मोहल्ला कक्षा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें दोनों कक्षाओं में कुल 25 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ग्राम सकरेली बा के मोहल्ला कक्षा में गीत कविता चुटकुला भाषण आदि बच्चों के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया उसी प्रकार ग्राम कम रीद सोनार डीपरा के मोहल्ला कक्षा में ध्वजारोहण कर बच्चों को प्रसाद वितरण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से शिक्षा सारथी कुमारी कमलेश्वरी कुमारी कंचन कुमारी सुमन का विशेष योगदान रहा विदित हो कि इन शिक्षा सारथी द्वारा शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप के निर्देशन में हमर पारा टोली योजना के तहत डेढ़ वर्ष से अपने मोहल्ला में बारह बारह बच्चों के साथ कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए आफ लाइन कक्षा संचालित किया जा रहा है।
0 Comments