शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में माताओं का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बच्चों की विभिन्न अवस्थाओं जैसे सुनना बोलना नए नए रंग व शब्द सीखना कल्पना करना लेखन क्षमता बढ़ाना व्याकरण संबंधी गलतियां कम करना अंक व अक्षरों की पक्की पहचान करना शब्द लेखन आत्मविश्वास वर्गीकरण करना कम ज्यादा बढ़ते घटते क्रम की सामाजिक व संख्या की पक्की पहचान जोड़ घटावकी संकल्पना स्पष्ट करना आदि दक्षता ओं को प्राप्त करने हेतु घरेलू सामग्री का t.l.m. के रूप में प्रयोग कर खेल खेल में घर के कार्य करते हुए बच्चों को अध्यापन कार्य कराने हेतु माताओं को प्रेरित किया गया ।
इस कार्य हेतु सुनीता राठौर शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा का विशेष योगदान रहा ।
0 Comments