"सफलता की कहानी"
वसुंधरा कुर्रे
सहायक शिक्षक
शासकीय प्राथमिक शाला सरईसिंगार
संकुल- नवीन आमगांव (हरदीबाजार)
विकास खंड- पाली
जिला -कोरबा छत्तीसगढ़
बच्चों की चेहरे में मुस्कान ही मेरी सफलता है ग्रामीण इलाके के बच्चों को जो कि गरीब तबके से आए हुए रहते हैं उनको प्राइवेट स्कूल के बच्चों की तरह कक्षा पहली दूसरी के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सह संज्ञानात्मक क्षेत्रों में आगे लाना ताकि बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए मैंने बच्चों को पेन, पेंसिल ,कॉपी रंगीन पेंसिल बच्चों को ड्राइंग बनाने के लिए कोरे कागज, चार्ट पेपर इत्यादि खरीद कर सभी बच्चों को देना ताकि बच्चे स्कूल में गतिविधि करें मैंने बच्चों को सिलाई, कढ़ाई,रंगोली, पेंटिंग ,मिट्टी के खिलौने ,दीपक विभिन्न कलाकृतियां बनाना अपने शाला में बच्चों को सिखाना तथा पढ़ाई के क्षेत्र में बच्चों को रोज रोज नए नए टी एल एम कबाड़ से जुगाड़ स्वयं के खर्चे से बनाकर बच्चों की पढ़ाई रोचक बनाना ताकि बच्चों की उपस्थिति शाला में बने रहे और बच्चे हमेशा हंसते मुस्कुराते शाला में अध्ययन करें हमारे शाला में प्रत्येक वर्ष प्राइवेट स्कूल के बच्चे आते हैं पढ़ाई के साथ-साथ शाला को सुंदर और हरा भरा बनाने का काम भी करना जिसके लिए मैंने विभिन्न प्रकार के फूल पौधे खरीद कर शाला में लगाई ,तरह-तरह की पेंटिंग बनाकर शाला को आकर्षक बनाना। बच्चों के लिए कपड़े की सिलाई करके मास्क बनाकर देना, प्रतिदिन बच्चों को सेनीटाइज करना ।इस तरह से पठन-पाठन के क्षेत्र में मैंने ऑनलाइन क्लास और आफलाइन क्लास पूरे वर्ष ली ।कोरोना काल के दौरान प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग के डॉ आलोक शुक्ला जी का आगमन जब हमारे कोरबा जिला में हुआ तो मोहल्ला क्लास में मैंने एक कहानी सुनाई आदरणीय प्रमुख सचिव और कलेक्टर मैम ने मेरी बहुत ही प्रशंसा किए ।और मुख्यमंत्री के द्वारा भी किया कोरबा जिले में इस तरह से शिक्षण कार्य हो रहा है कहकर मेरी प्रशंसा किए। साथ ही साथ मेरे tlmको सीएम काफी टेबल बुक के लिए चयन किया गया। जिसके लिए जनसंपर्क विभाग कोरबा के द्वारा मेरे मोहल्ला क्लास में फोटोग्राफी के लिए आए थे। और प्रमुख सचिव के द्वारा लिखा गया बुक महामारी लेकिन पढ़ना लिखना जारी में स्थान मिला । और मैंने मोहल्ला क्लास में बच्चों को आगमेनटेड रियालिटी के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से बच्चों को दिखाकर जीव जंतु के बारे में तरह तरह की गतिविधि करायी जिससे बच्चे बहुत खुश होते थे और वे रोज इस तरह की गतिविधि करने के लिए उत्साहित भी रहते थे। इस तरह से मुझे आगमेनटेड रियालिटी के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए हमारे जिले से पढ़ाई को जारी रखने के लिए राज्य में चलाए जा रहे सीजी पोर्टल में हमारे नायक के रूप में स्थान मिला ।इस तरह के कार्य के लिए हमारे कोरबा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भी मुझे सफलता की कहानी मेरी जुबानी से सम्मानित किया गया ।मैंने इस कोरोना काल में अनेकों कार्य किए जैसे कि सीजी पोर्टल के लिए मैंने जिले की टीम के साथ मिलकर वीडियो बनाई पोर्टल में वीडियो 58 विडियो अपलोड की। राज्य स्तर पर कक्षा पहली से पांचवी तक का शिक्षक संदर्शिका निर्माण , विषय हिंदी मैं भी कार्य किया । और मैंने बच्चों के लिए बिग बुक निर्माण का भी काम किया साथ ही साथ बच्चों के लिए खिलौना का निर्माण भी किया और मेरे खिलौने को राज्य स्तर पर समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित चलो युवा अभियंता बने वेबीनार मे भी स्थान मिला ।इस तरह से मेरे कार्यों को राज्य स्तर तक स्थान मिला । इस तरह से बच्चों के लिए मन में लगन और दृढ़ निश्चय लेकर कार्य करने पर सफलता जरूर मिलती है मुझे भी इस तरह से कार्य करने पर जरूर सफलता मिली ।मुझे कोई पुरस्कार की जरूरत नहीं मुझे पुरुस्कार मेरे बच्चों के चेहरे की खुशी से सबसे बड़ा पुरस्कार मिलता है और मै चर्चा पत्रक इत्यादि में दिए गए गतिविधि को भी अपने शाला में करवाती हूं मेरे द्वारा चर्चा पत्रक में दिए गए कार्यों जैसे स्थानी कहानी लिखना एवं वॉल मैगजीन बनाना मैने सब बनाएं और राज्य के रूम टू रीड विभाग में अपलोड की जिससे मुझे '"रीडिंग कैंपेन" सम्मान 2019 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के दिन रायपुर में शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित होने का गौरव भी मिला। मेरे tlm को शिक्षा के गोठ मासिक पत्रिका में भी स्थान मिला। राज्य स्तर पर प्रकाशित किलोल पत्रिका में भी प्रत्येक माह मेरे कविता प्रकाशित होती है।
0 Comments