Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालय में सुरक्षित शनिवार मनाते हुए सर्प दंश बिच्छू दंश से बचने के तरीके बताएं

 विद्यालय में सुरक्षित शनिवार मनाते हुए सर्प दंश बिच्छू दंश से बचने के तरीके बताएं 





सक्ती -मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुरक्षित शनिवार मनाते हुए बच्चों को सर्प दंश बिच्छू दंश से खतरे व बचाव संबंधी जानकारी दी गई। 

इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में पदस्थ शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा बच्चों को सर्प दंश व बिच्छू दंश से बचाव के बारे में जानकारी दिया गया सर्प दंश की स्थिति में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने सर्प काटने पर बिल्कुल ना घबराने ,एक जगह स्थाई बैठकर लंबी सांस लेना 2 से 3 इंच मोटी पट्टी प्रभावित क्षेत्र पर लगाना , प्रभावित क्षेत्र पर एंटीसेप्टिक से धोना धारदार चाकू से काटकर खून को न निकलना, मुंह से सांप के जहर को ना निकालना इस तरह बिच्छू काटने पर साबुन वह पानी से प्रभावित क्षेत्र को धोना डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज कराना पीड़ित व्यक्ति यदि आभूषण पहनना है तो उसे निकालना सांप काटने पर बर्फ ना लगाना चाय ना पीना आदि की जानकारी उक्त शिक्षक द्वारा बच्चों को दिया गया। बच्चे बड़े आनंद तरीके से सुरक्षित शनिवार के तहत सांप काटने व बिच्छू काटने से बचाव संबंध में जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक सरिता यादव शिक्षक नंदकिशोर नौरंगे सहित रसोईया उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments