Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

ताला गांव/नदी तट और प्रमुख नगर

                           ताला गांव






बिलासपुर से लगभग 27 किलोमीटर दूर अमेठी- कापा ग्राम के समीप मनिहारी नदी के तट पर ताला गांव स्थित है।

ताला गांव में देवरानी जेठानी मंदिर के नाम से विख्यात मंदिर है मान्यता है कि शराभ पूरी शासकों के राज प्रसाद की दो रानियों ने यह मंदिर बनवाया है पुरातत्ववेत्ता इसके काल का निर्धारण पांचवी छठवीं शताब्दी करते हैं लाल बलुआ  पत्थरों से बना देवरानी  मंदिर गुप्तकालीन शिल्प स्थापत्य कला का प्रतिनिधित्व करता है जेठानी मंदिर कुषाण स्थापत्य कला का प्रतिनिधित्व करता है यद्यपि दोनों मंदिर चौथी पांचवी शताब्दी के मध्य में बने हैं। देवरानी  मंदिर के द्वार पर रूद्र शिव काल पुरुष की लगभग 1500वर्ष पुरानी अद्भुत मूर्ति है। 11 अंग विभिन्न जीव जंतुओं की मुखाकृति से निर्मित है जिनमें रूद्र भाव संचालित है संभवत यह प्रतिमा पांचवी छठवीं शताब्दी सड़क पूरी शासकों के काल में बनाई गई थी 1873 से 1874 में इस मंदिर की सूचना बिलासपुर डिप्टी कमिश्नर बेगलर ने पुरातत्ववेत्ता बेगलर को दी स्थापत्य प्रतीकों से यह पता चलता है कि यह स्थल विभिन्न संस्कृतियों की धर्म स्थली रही होगी जो  शिवपूजक थे संभवतः यह स्थान तांत्रिकों की अनुष्ठान स्थलीय वाममार्गीयों की तंत्र साधना स्थली रही होगी। यहां जलेश्वर शिव का मंदिर भी स्थित है।



नदी तट और प्रमुख नगर



शिवनाथ नदी -दुर्ग ,राजनांदगांव

खारुन नदी- रायपुर

इंद्रावती नदी -जगदलपुर, बारसूर

अरपा नदी -बिलासपुर

हसदेव नदी -कोरबा, चांपा

केलो नदी- रायगढ़

महानदी -शिवरीनारायण ,सिरपुर, राजीम

शबरी नदी -कोटा

नारंगी नदी- कोंडागांव

डंकिनी शंखिनी- दंतेवाड़ा 

दूध नदी -कांकेर

Post a Comment

0 Comments